शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र स्थित चंद्रा अस्पताल में मंगलवार सुबह इंजेक्शन लगने के बाद एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को लेकर थाने पहुंचकर हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर सीओ सदर प्रियंक जैन मौके पर पहुंचे। रोजा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय गल्ला व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता को मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। उनके छोटे भाई राममिलन गुप्ता और राममोहन उन्हें रोजा के चंद्रा नर्सिंग होम ले गए। आरोप है कि यहां इंजेक्शन लगने के बाद अशोक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन उन्हें शहर के एक अन्य नर्सिंग होम और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र अंशू गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि जब वे अपने पिता को नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, तो एमबीबीएस डॉक्टर मुनीश चंद्रा नीचे नहीं आए। उनके बेटे डॉ. आशीष अग्रवाल, जिनके पास बीडीएस की डिग्री है, ने इंजेक्शन लगाया, जिससे उनके पिता की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक अशोक कुमार गुप्ता नशा छुड़ाने की दवा भी ले रहे थे। नर्सिंग होम प्रबंधन के अनुसार, मरीज को तेज दर्द होने पर इंजेक्शन दिया गया था। कुछ देर बाद उनकी पल्स कम होने पर उन्हें शहर के किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी।


