शास्त्री-पोंटिंग ने शमी के इंजरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाए:बोले- अगर वे BGT खेलते तो भारत का पलड़ा भारी होता; इंडिया 1-3 से हारा

शास्त्री-पोंटिंग ने शमी के इंजरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाए:बोले- अगर वे BGT खेलते तो भारत का पलड़ा भारी होता; इंडिया 1-3 से हारा

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंजरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने ICC रिव्यू में कहा- ‘अगर मोहम्मद शमी को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दौर में टीम में शामिल किया जाता, तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट को छह विकेट से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। वहीं, टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई थी। शमी बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी में टखने की चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। शमी ने बंगाल से रणजी ट्रॉफी (मल्टी-डे), सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम ने घुटने की सूजन का हवाला देकर मेलबर्न टेस्ट से शमी की वापसी की संभावना को समाप्त कर दिया था। शास्त्री ने कहा- मैं उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाता
पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ था।’ उन्होंने कहा- ‘जब फिट होने की बात आती है तो वह कहां है? मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकादमी) में है। वह किस स्थिति में है इसको लेकर उचित संवाद हो सकता था। अगर मुझे फैसला करना होता, तो मैं उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर आ जाता। अगर वह होता तो हम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट का परिणाम अपने पक्ष में कर सकते थे।’ पोंटिंग बोले- मैंने कहा था ऑस्ट्रेलिया जीतेगा, क्योंकि शमी नहीं है
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे वास्तव में हैरानी है कि उसे सीरीज के बीच में टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। वे अगर कम ओवर भी करता तब भी अंतर पैदा कर सकते थे।’ पोंटिंग ने कहा- ‘जब आपने मुझसे (आईसीसी की पिछली समीक्षा में) शुरुआत में पूछा था कि सीरीज का परिणाम क्या होगा, तो मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा, क्योंकि भारतीय टीम में शमी नहीं हैं। अगर शमी, बुमराह और सिराज उनकी शुरुआती टीम में होते, तो मुझे लगता है कि परिणाम भिन्न भी हो सकता था।’ —————————————————- टेस्ट क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रोहित-कोहली का सपोर्ट किया पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- ‘हम अपने महान खिलाड़ियों रोहित और कोहली के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बुरी बातें कह रहे हैं। लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा आहत हैं।’ पढ़ें पूरी खबर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *