वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री, रोप-वे परियोजना का किए निरीक्षण…देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाए हाजिरी

वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री, रोप-वे परियोजना का किए निरीक्षण…देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाए हाजिरी

बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, इसके बाद सर्किट हाउस में विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक किए। इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित रोप-वे स्टेशन का निरीक्षण भी किये और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: गोपीनाथ मंदिर में विधवा माताओं ने खेली फूल-गुलाल से होली, एकता और प्रेम का दिया संदेश दिया गया था और इस तरह दोनों को इस

काशी रोप-वे भारत का पहला सार्वजनिक परिवहन रोप-वे

वाराणसी में रोप-वे परियोजना युद्ध स्तर पर निर्माणाधीन है। यह परियोजना 3.75 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें पाँच स्टेशन होंगे, जो वाराणसी कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेंगे। इसका उद्देश्य शहर के यातायात जाम से राहत देना है। इस रोप-वे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑटोमेटिक मोटर और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम जैसी सुविधाएं भी होंगी।

एक बार में इसमें 3 हजार लोग कर सकेंगे यात्रा

जानकारी के मुताबिक यह रोप-वे सस्ते किराए पर उपलब्ध होगा और हर दिन लगभग 95 हजार यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे। एक बार में इसमें 3 हजार लोग यात्रा कर सकेंगे। इस परियोजना का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ इनकी रही उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया और प्रदेश सहित पूरे देश में जीवन मंगल की कामना की। दर्शन पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि नेता भी मौजूद रहे। मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना कराई।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *