लखनऊ से मुंबई के बीच चलेगी पहली स्लीपर वंदेभारत:रूट हुआ फाइनल ,जून में आएगी टाइम टेबल

अब लखनऊ से मुंबई तक का सफर न सिर्फ कम समय में तय होगा, बल्कि यात्रियों को राजधानी और शताब्दी से भी तेज और बेहतर अनुभव मिलेगा। दरअसल देश की पहली एसी स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन अब लखनऊ से मुंबई के बीच चलाई जाएगी। रेलवे ने इस रूट का सर्वे पूरा कर लिया है और जून में इसकी टाइम टेबल जारी कर दी जाएगी। बता दें कि देश की पहली वंदेभारत ट्रेन भी यूपी के वाराणसी से दिल्ली के बीच शुरू हुई थी और अब पहली स्लीपर वंदेभारत को भी उत्तर प्रदेश से ही चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई के बीच दौड़ेगी और सफर को आरामदायक और तेज बनाएगी। आइए अब जानते हैं रूट क्या होगा और किन स्टेशनों पर होगा स्टॉप… रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्लीपर वंदेभारत का रूट अब फाइनल हो गया है। ट्रेन लखनऊ से चलकर हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन और आगरा होते हुए मुंबई पहुंचेगी। इस रूट से यूपी के कई जिलों को सीधा फायदा होगा, खासकर उन लोगों को जो काम या परिवार के सिलसिले में मुंबई आना-जाना करते हैं। ट्रेन में होंगे 20 एसी कोच, 1200 यात्री एक साथ कर सकेंगे सफर इस स्लीपर वंदेभारत ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें एसी फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड क्लास और दो SLR कोच शामिल होंगे। एक बार में करीब 1200 यात्री सफर कर पाएंगे। यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी। जुलाई से दौड़ सकती है पहली स्लीपर वंदेभारत रेलवे सूत्रों की मानें तो ट्रेन के संचालन की तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी। जुलाई से स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस को पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल रेलवे इसकी टाइम टेबल पर काम कर रहा है। मुंबई जाने वालों के लिए बड़ी राहत अभी लखनऊ या आसपास के इलाकों से मुंबई जाने के लिए लोगों को सीमित ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता है, जैसे कि बरेली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस, लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस या काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस। इन ट्रेनों में सीट मिलना भी एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन अब स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस के आने से यात्रियों को सीट और सफर दोनों की राहत मिलेगी।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *