‘मेरे एक्स शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनने देते थे’, हसीना पर एक्टर्स ही नहीं क्रिकेटर भी थे फिदा, जितेंद्र संग आ चुकी नजर

‘मेरे एक्स शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनने देते थे’, हसीना पर एक्टर्स ही नहीं क्रिकेटर भी थे फिदा, जितेंद्र संग आ चुकी नजर

[ad_1]

नई दिल्ली. क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से काफी गहरा रिश्ता रहा है. इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस क्रिकेटर्स के प्यार में दीवानी हुईं और घर बसा लिया. उनमें से एक भी रहीं. एक्ट्रेस ने धर्म की दीवार लांगकर प्यार को पाया था. अब एक्ट्रेस ने सालों बाद खुलासा किया है कि उनके एक्स उन्हें शॉर्ट ड्रेसेज नहीं पहनने देते थे.

का रिश्ता 10 साल तक चला था. दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी खूब हुई थी. एक्ट्रेस की पहली मुलाकात सलमान से एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के वक्त हुई थी. काफी समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था. शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन फिर और संगीता की शादी नहीं हो सकी. शो के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का भी जिक्र किया है.

3 हिट की गारंटी वाले सुपरस्टार, तीनों की फिल्मों का एक जैसा रहा कलाइमैक्स, थिएटर से रोते हुए बाहर निकले थे दर्शक

शॉर्ट ड्रेस और डीप नेक पर लगाई पाबंदी
संगीता बिजलानी ने इंडियन आइडल 15 के शो पर इस बात का खुलास किया था कि वह अपनी लाइफ की बस एक ही चीज बदलना चाहती हैं, उन्होंने कहा, ‘जो मेरे एक्स थे ना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था कि मैं शॉर्ट ड्रेसेज पहनूं. वो बहुत सख्ती करते थे कि तुम शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकतीं, आपकी नेक बहुत डीप नहीं होनी चाहिए, ड्रेस भी जो बहुत छोटे हो वो नहीं पहन सकते.’

जितेंद्र संग सुपरहिट फिल्म में आ चुकीं नजर
संगीता बिजलानी ने अपने करियर में कई बड़े स्टार के साथ भी काम किया है. अपने करियर में उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है. साल 1990 में तो उन्होंने फिल्म हातिम ताई में काम किया था. इस फिल्म में जादुई दुनिया को दिखाया गया था. फिल्म में लीड रोल में जितेंद्र नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक परी का किरदार निभाया था. फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी.

बता दें कि संगीता बिजलानी ने शो के दौरान इस बात का भी खुलासा किया था कि वह उस वक्त प्यार में ऐसी थीं. लेकिन अब वो वैसी नहीं हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वह बहुत रिजर्व हुआ करती थी. मैं अपनी जिंदगी का वो हिस्सा बदलना चाहती है. इसके अलावा शादी के कार्ड वाली बात को उन्होंने सही बताया कि कार्ड छपे थे. लेकिन इससे ज्यादा कुछ बताने से उन्होंने इनकार कर दिया . गौरतलब है कि संगीता ने एक समय में 2 बच्चों के पिता जाने माने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी रचाई थी. साल 1996 के इंग्लैंड के दौरे पर संगीता अजहर के साथ गई थीं. अजहर से पहले संगीता सलमान खान के साथ ही रिलेशनशिप में रही थी.

Tags: Bollywood news, Salman khan, Sangeeta Bijlani

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *