मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के तावली गांव में एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब चंद्रभान नामक व्यक्ति मुख्य सड़क पर टहल रहा था। मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने चंद्रभान को कुचल दिया। हादसे में चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े वाहन चालक सड़क के बीच में गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने इस मार्ग पर सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोहित चौधरी और हरसोली चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्रीय अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी।


