जमुई के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत रोपवेल इलाके में एक मार्मिक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह पारिवारिक तनाव और मां की बेरुखी से आहत होकर 25 वर्षीय सिमरन कुमारी ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल, जमुई में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मां की बेरुखी से परेशान थी सिमरन पति सुनील साह ने बताया कि सिमरन मानसिक रूप से काफी समय से परेशान थी। उसे अपनी मां से बेहद लगाव था, लेकिन पिछले कुछ समय से मां ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। दोनों के नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए गए थे। सिमरन कई बार अपनी बहन के ज़रिए मां से संपर्क कराने की कोशिश करती रही, लेकिन मां ने उसे मारपीट कर भगा दिया। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे, सिमरन ने सुनील को फोन कर कहा, “हम ज़हर खा लिए हैं, मर जाएं या बच जाएं, मां को खबर जरूर देना।” उस वक्त सुनील घर पर नहीं थे। वे भागकर घर पहुंचे और तुरंत सिमरन को अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में भावुक पल अस्पताल में सुनील बार-बार पत्नी से लिपटकर पूछते रहे, “बता दो बाबू, तुम क्या खाई हो, ऐसा क्यों किया?” सिमरन ने धीमी आवाज में बताया कि उसने मेडिकल स्टोर से जहर खरीदा था। दुकानदार ने कहा था, “पांच घंटे बच गई तो बच गई।” साथ ही दुकानदार ने नाम न बताने की बात कही थी। सुनील ने बताया कि सिमरन अपनी बुआ के घर जाने की ज़िद कर रही थी और वह उसे छोड़ने के लिए तैयार भी थे। भावुक होकर सुनील ने कहा, “तुम्हारी बहन को हम नहीं रख पाएंगे, लेकिन वह कहां जाएगी, हमें नहीं पता… तुम तनाव मत लो।” बेटी की मौत से भी टूट चुकी थी सिमरन सुनील ने बताया कि दो महीने पहले उनकी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी, जिससे सिमरन पूरी तरह टूट चुकी थी। उस घटना के बाद से वह और भी ज्यादा तनाव में रहने लगी थी। पुलिस ने शुरू की जांच गरही थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब पुलिस अपने स्तर से जांच शुरू कर चुकी है। यदि कोई लापरवाही या आपराधिक तत्व सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जमुई के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत रोपवेल इलाके में एक मार्मिक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह पारिवारिक तनाव और मां की बेरुखी से आहत होकर 25 वर्षीय सिमरन कुमारी ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल, जमुई में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मां की बेरुखी से परेशान थी सिमरन पति सुनील साह ने बताया कि सिमरन मानसिक रूप से काफी समय से परेशान थी। उसे अपनी मां से बेहद लगाव था, लेकिन पिछले कुछ समय से मां ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। दोनों के नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए गए थे। सिमरन कई बार अपनी बहन के ज़रिए मां से संपर्क कराने की कोशिश करती रही, लेकिन मां ने उसे मारपीट कर भगा दिया। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे, सिमरन ने सुनील को फोन कर कहा, “हम ज़हर खा लिए हैं, मर जाएं या बच जाएं, मां को खबर जरूर देना।” उस वक्त सुनील घर पर नहीं थे। वे भागकर घर पहुंचे और तुरंत सिमरन को अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में भावुक पल अस्पताल में सुनील बार-बार पत्नी से लिपटकर पूछते रहे, “बता दो बाबू, तुम क्या खाई हो, ऐसा क्यों किया?” सिमरन ने धीमी आवाज में बताया कि उसने मेडिकल स्टोर से जहर खरीदा था। दुकानदार ने कहा था, “पांच घंटे बच गई तो बच गई।” साथ ही दुकानदार ने नाम न बताने की बात कही थी। सुनील ने बताया कि सिमरन अपनी बुआ के घर जाने की ज़िद कर रही थी और वह उसे छोड़ने के लिए तैयार भी थे। भावुक होकर सुनील ने कहा, “तुम्हारी बहन को हम नहीं रख पाएंगे, लेकिन वह कहां जाएगी, हमें नहीं पता… तुम तनाव मत लो।” बेटी की मौत से भी टूट चुकी थी सिमरन सुनील ने बताया कि दो महीने पहले उनकी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी, जिससे सिमरन पूरी तरह टूट चुकी थी। उस घटना के बाद से वह और भी ज्यादा तनाव में रहने लगी थी। पुलिस ने शुरू की जांच गरही थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब पुलिस अपने स्तर से जांच शुरू कर चुकी है। यदि कोई लापरवाही या आपराधिक तत्व सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No tags for this post.