महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कामोठे में बुधवार को 70-वर्षीय महिला और उसका बेटा अपने फ्लैट के अंदर मृत पाए गए और जब उनके शव बरामद किए गए तो घर में चारों ओर रसोई गैस फैली हुई थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी और उनके बेटे जितेंद्र (45) के रूप में हुई है।
नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे गीता के रिश्तेदार उनसे मिलने आए।
घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो सूचना पर पहुंचे पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए।
No tags for this post.