मंडला के दुर्गेश ठाकुर का MPPSC में चयन:घुटास निवासी बने सहकारिता निरीक्षक

मंडला जिले के घुटास निवासी दुर्गेश कुमार ठाकुर का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2023 की परीक्षा में चयन हुआ है। उन्हें सहकारिता निरीक्षक का पद मिला है। दुर्गेश के पिता मोतीलाल ठाकुर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां संध्या ठाकुर गृहिणी हैं। दुर्गेश की प्रारंभिक शिक्षा घुटास और बिछिया में हुई। उन्होंने पहली से आठवीं तक सरस्वती शिशु मंदिर, घुटास में पढ़ाई की। नौवीं और दसवीं सरस्वती शिशु मंदिर, बिछिया से पूरी की। इसके बाद, उन्होंने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, घुटास से जीवविज्ञान विषय के साथ ग्यारहवीं-बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने जबलपुर के सेंट एलॉयसियस कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की और फिर इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी शुरू की। दुर्गेश ने कुल चार प्रयास किए, जिसमें उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली। इस परीक्षा का परिणाम कोर्ट केस के कारण देरी से घोषित हुआ, जबकि उनके चौथे प्रयास का परिणाम पहले ही आ चुका था। उनकी छोटी बहन राखी ठाकुर भी पीएससी की तैयारी कर रही हैं। दुर्गेश ने बिना किसी बड़े कोचिंग संस्थान की मदद के अपनी मेहनत और सुनियोजित रणनीति से यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का गहन अध्ययन किया और अपने नोट्स स्वयं तैयार किए। वे प्रतिदिन 9 से 10 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे, जिसमें से लगभग डेढ़ घंटा लेखन अभ्यास के लिए समर्पित था। दुर्गेश का कहना है कि “सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्क भी सफलता की कुंजी है।” वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देते हैं, जिनकी प्रेरणा से वे असफलताओं के बावजूद निराश नहीं हुए और लगातार प्रयास करते रहे। उन्होंने यह भी कहा, “मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, बस खुद पर भरोसा होना चाहिए।” उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा मंडला जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र घुटास के दुर्गेश अब उन छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए हैं, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने का हौसला रखते हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *