भाजपा बोली- केजरीवाल दिल्ली के राजा बाबू:नया पोस्टर जारी किया, लिखा- आम आदमी बनकर दिल्ली को जमकर ठगा; इसके पहले चुनावी हिंदू बताया था

भाजपा बोली- केजरीवाल दिल्ली के राजा बाबू:नया पोस्टर जारी किया, लिखा- आम आदमी बनकर दिल्ली को जमकर ठगा; इसके पहले चुनावी हिंदू बताया था

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने चार दिन में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चौथा पोस्टर जारी किया है। शनिवार को भाजपा ने केजरीवाल को ‘दिल्ली का राजा बाबू’ कहा। पोस्टर पर लिखा- AAP Presents करोड़ों का शीशमहल। 1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में केजरीवाल को दिखाकर सीएम आवास पर हुए खर्च को दिखाया गया है। 31 दिसंबर को जारी पहले फिल्मी पोस्टर में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाकर चुनावी हिंदू बताया था। केजरीवाल को लेकर भाजपा के पिछले पोस्टर्स… 3 जनवरी: भाजपा ने केजरीवाल को आपदा बताया
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। मोदी ने आप सरकार को आपदा सरकार बताया। उन्होंने कहा- सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम ने इस चुनाव के लिए नारा दिया कि आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है। इसके बाद दिल्ली भाजपा ने फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट करते हुए लिखा- आप नहीं आप-दा है मैं। पोस्टर में केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है। 2 जनवरी: भाजपा ने केजरीवाल को महाठग बताया
भाजपा ने हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम के पोस्टर पर केजरीवाल का फोटो लगाया। कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नए वोटर की उम्र- 40 साल से लेकर 80 साल तक)। 31 दिसंबर: भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू कहा
भाजपा ने 31 दिसंबर को X पर पोस्टर जारी किया था। इसमें अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया था। भाजपा ने उन्हें चुनावी हिंदू बताया था। भाजपा ने लिखा- चुनावी हिंदू केजरीवाल जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? दिल्ली में जनवरी-फरवरी में चुनाव संभव
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। ————————————– दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… दिल्ली LG आतिशी से बोले-केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा:मैं आहत हूं दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने 30 दिसंबर को कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने आपको सार्वजनिक रूप से अस्थाई और काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा, मैं इससे आहत हूं। अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार किसी मुख्यमंत्री आतिशी को काम करते देखा। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *