बेंगलुरु में बच्चों को जहर देकर कपल ने सुसाइड किया:फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव; मेड के आने पर हुआ घटना का खुलासा

बेंगलुरु में बच्चों को जहर देकर कपल ने सुसाइड किया:फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव; मेड के आने पर हुआ घटना का खुलासा

बेंगलुरु में सोमवार को एक ही परिवार 4 लोगों के शव घर से बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी ने पहले बच्चों को जहर दिया। इसके बाद फांसी लगा ली। यूपी के प्रयागराज का रहने वाला अनूप कुमार (38), पत्नी राखी (35), बेटी अनुप्रिया (5) और बेटा प्रियांश (2) के साथ रहता था। अनूप निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट था। सोमवार सुबह उनके घर काम करने वाली महिला आई हुई थी। उसने बेल बजाई, लेकिन अनूप के घर दरवाजा नहीं खुला। उसने पड़ोसियों को बताया। उन लोगों ने भी कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया। पुलिस के मुताबिक अनूप और राखी के शव फांसी के फंदे पर लटके थे। दोनों बच्चों के शव जमीन पर थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घर को सील किया गया है। पड़ोसी बोले- बेटी के कारण परेशान थे अनूप और राखी पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अनूप और राखी की बड़ी बेटी अनुप्रिया का स्वास्थ ठीक नहीं रहता था। उसे विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती थी। अनूप ने तीन लोगों को काम पर रखा था। इनमें दो खाना बनाने वाले और एक बच्चों की देखभाल करने के लिए। सभी को हर महीने 15 हजार सैलरी देता था। पुडुचेरी जाने वाले अनूप और राखी पड़ोसियों के मुताबिक अनूप और राखी बच्चों को लेकर पुडुचेरी जाने की तैयारी में थे। उन लोगों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी। रविवार को उन लोगों ने सारा सामान भी पैक कर लिया था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *