पुलिस ने निकाली हैलमेट जागरुकता रैली, अधिकारियों ने दिया जीवन रक्षा का संदेश

पुलिस ने निकाली हैलमेट जागरुकता रैली, अधिकारियों ने दिया जीवन रक्षा का संदेश

हिण्डौनसिटी. एक जनवरी से प्रारंभ हुए हेलमेट की अनिवार्यता व यातायात नियमों की सख्ती के अभियान के पहले दिन पुलिस ने कार्रवाई के साथ लोगों को जागरुक भी किया। इस के तहत पुलिस ने हैलमेट लगाकर शहर में बाइक रैली निकाली
। वहीं डीएसपी व थानाधिकारियों ने श्लोगन लिए बैनरों लेकर पैदल मार्च कर लोगों को जीवन रक्षा का संदेश दिया। रैली को एएसपी ने रवाना किया। वहीं यातायात निरीक्षक राम निवास ने बिना हैलमेट सडक़ों पर निकले बाइक सवारों पर कार्रवाई की।
रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान और सभी थानों के थानाधिकारी, यातायात प्रभारी रामनिवास गुर्जर शामिल रहे। रैली चौपड सर्किल से शुरू होकर बयाना मोड़, तहसील रोड, अस्पताल चौराहा, मनीराम पार्क होते हुए वापस चौपड़ सर्किल पहुंची। रैली में शामिल सभी जवानों एवं आमजन जन द्वारा जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल मय हेलमेट पहने जन जागरूकता रैली में शामिल हुए। रैली में शामिल सभी के द्वारा जागरूकता हेतु संदेश लिखे बोर्ड, पंपलेट आदि के माध्यम से भी जागरूकता संदेश दिया गया। गौरतलब है कि 1 जनवरी से शुरू हुए अभियान के तहत बिना सीट बेल्ट पहने या बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत चालान काट कर कार्यवाही की जा रही है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *