धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के कापड़ी वास के समीप एक निजी स्कूल के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को कुचल दिया। जिससे 24 साल के योगेश कुमार रैगर पुत्र अमर सिंह की मौत हो गई। मृतक युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। मृतक के ताऊ शंकर सिंह ने बताया कि झुंझुनू के सिंघाना गांव निवासी 24 वर्षीय योगेश कुमार रैगर पुत्र अमर सिंह धारूहेड़ा में आरो लगाने का काम करता था। गुरुवार शाम वह बाइक से अपने कमरे पर जा रहा था। तभी तेज गति से आ रही है एक पिकअप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं धारूहेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.।.


