Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन का युद्ध छिड़े 3 साल हो गए लेकिन अभी तक इस युद्ध के खत्म होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। वहीं इसके उलट इस युद्ध के भीषण होने के हालात पैदा होते नजर आ रहे हैं। यूक्रेन (Ukraine) ने बीते साल 2024 में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 100 गावों पर कब्जा कर लिया तो अब नए साल में ही उसने (Russia) रूस को एक और झटका दे दिया। दरअसल यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके एक ड्रोन (Ukraine Drone Attack Russia Helicopter) ने रूस के शक्तिशाली हेलिकॉप्टर को नष्ट कर दिया है। जो कि इस युद्ध में पहली बार हुआ है। इस अटैक का वीडियो भी यूक्रेनी के सैन्य खुफिया ने जारी किया है।
काला सागर में हुई घटना
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट ने यूक्रेन क जासूसी एजेंसी GUR के टेलिग्राम पर पोस्ट किए एक बयान के हवाले बताया है कि यूक्रेनी सैन्य खुफिया ने मंगलवार को कहा कि उसके एक नौसैनिक ड्रोन ने काला सागर (Black Sea) में एक रूसी हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया और इसके अलावा एक और को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। क्रीमिया के पश्चिमी तट पर केप तारखानकुट के पास हुए इस संघर्ष में यूक्रेन की मिसाइलों से लैस मैगुरा V5 समुद्री ड्रोन ने रूस के Mi-8 हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी।
GUR ने कहा कि ये पहली बार था जब यूक्रेनी नौसेना के ड्रोन ने हवाई लक्ष्य को गिराया था। हालांकि रॉयटर्स ने भी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है।
रूसी पायलट की रेडियो कॉल भी जारी, बोला- मुझ पर हमला हुआ…
गौर करने वाली बात ये है कि रूस की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण या बयान नहीं आया है। लेकिन इस अटैक के कई वीडियो यूक्रेनी सैन्य खुफिया ने जारी किए हैं। जिसमें रूसी हेलिकॉप्टर में बैठे पायलट की रेडियो कॉलिंग भी यूक्रेन के अधिकारियों ने हासिल कर ली। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले को जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें दिख रहा है कि यूक्रेन का मगुरा ड्रोन के पास फायरिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसमें ऐसा लग रहा है कि हेलिकॉप्टर से ड्रोन टकराया जिससे हेलिकॉप्टर नष्ट होकर समंदर में गिर गया। यूक्रेनी अधिकारियों की इंटरसेप्ट किए रेडियो कॉलिंग में हेलिकॉप्टर का पायलट ये कह रहा है कि, “482, मैं हिट हुआ हूं, मैं अब नीचे गिर रहा हूं। मैं घायल हो गया हूं, ये प्रोजेक्शन (प्रक्षेपण) पानी से हुआ है, विस्फोट के चलते मैं देख नहीं पा रहा कि वो कहां गई लेकिन चमक पहले मुझे लगी फिर विस्फोट हो गया।
कैसे है पहला मामला
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के हेलिकॉप्टर को यूक्रेन के एक मानवरहित सतह वाहन (ड्रोन) ने मार गिराया, जो अपनी तरह का पूरी दुनिया में एक अनोखा और पहला मामला है, अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी ड्रोन ने हेलिकॉप्टर को मार गिराया हो। इसे नौसेना में एक क्रांति के लिहाज़ से देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 2025 नहीं…अभी 2017 में ही जी रहा है ये देश, दुनिया से 7 साल पीछे होने की क्या है वजह
ये भी पढ़ें- रूस के हमले से ही कजाकिस्तान में क्रैश हुआ था प्लेन, मारे गए थे 38 लोग, अब व्लादिमिर पुतिन ने मांगी माफी