पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर के घर हुई फायरिंग, 6-7 हुए राउंड फायर, घटना के समय कहां थे पिंकी धालीवाल?

Music Producer Pinky Dhaliwal house: पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना नाम पुष्पिंदर धालीवाल जिन्हें लोग पिंकी धालीवाल के नाम से भी जानते हैं वह बाल-बाल बचे हैं। उनके मोहाली वाले घर पर फायरिंग की गई है। यह घटना गुरुवार बीती रात की है। कुछ बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोलीबारी की। पुलिस का कहना है कि 6 से 7 राउंड फायर किए गए हैं। गनीमत है कि इस घटना में कोई बुरा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।

प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर हुई फायरिंग (Music Producer Pinky Dhaliwal house Firing)

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस और डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल सीआईए स्टाफ के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद उनका कहना है कि घटना के दौरान पिंकी धारीवाल घर पर ही मौजूद थे। बदमाशों ने जब गोलियां चलाईं तो वह धारीवाल के घर के गेट और बाहरी दीवारों पर लगीं,लेकिन प्रोड्यूसर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

Music Producer Pinky Dhaliwal house Firing

पुलिस कर रही सीसीटीवी कैमरों की जांच

पुलिस ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को दो बाइक सवार लोगों ने अंजाम दिया है। गोलीबारी करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। अब मटौर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Music Producer Pinky Dhaliwal house Firing

सुनंदा शर्मा ने लगाए थे पिंकी धालीवाल पर शोषण के आरोप

बता दें, पुष्पिंदर धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल उस समय सुर्खियों का हिस्सा बने थे जब पंजाब की फेमस सिंगर सुनंदा शर्मा ने उन पर शोषण और अपमान करने का आरोप लगाया था। सुनंदा ने आरोप लगाया था कि पिंकी धालीवाल के अपमानजनक बिहेवियर के चलते कथित तौर पर उन्हें आर्थिक नुकसान, मानसिक आघात पहुंचा है। यही नहीं उनकी इमेज पर भी इसका असर हुआ है। इन आरोपों के बाद पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने रिहा कर दिया था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *