नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सागर. नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने मकान मालिक के माध्यम से किशोरी को खुद के कमरे में बुलाकर बलात्कार किया था और इसके बाद दोनों मिलकर छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की और पुलिस ने बलात्कार, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय छात्रा ने एक जनवरी को शिकायत की थी, जिसमें बताया कि मैं स्कूल जा रही थी, रास्ते में पहचान का भगतसिंह वार्ड निवासी शिवदयाल रजक मिला जो मुझे अपने घर ले गया, जहां उसके किराएदार इंदर सिंह ने कमरे में बंद कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पुलिस ने शिवदयाल को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी ललितपुर क्षेत्र के जेजरवारा निवासी 24 इंदर उर्फ इनदल पुत्र बबलू राजा बुंदेला को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *