नए साल में 10वीं पास के लिए खुशखबरी! रेलवे ने निकाली 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

नए साल में 10वीं पास के लिए खुशखबरी! रेलवे ने निकाली 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Railway Jobs: नया साल जॉब्स की नई बहार लेकर आया है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने 10वीं पास के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए 4 हजार से भी अधिक अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती की खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए दोनों ही (महिला और पुरुष) आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स RRC SCR की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 तक है। 

रेलवे की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (Eligibility For Railway Jobs)

रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं में न्यूनतम 50 अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में IT सर्टिफिकेट होना चाहिए। कुल 4232 पदों पर भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें- SBI ने PO के 600 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स

यहां देखें उम्र सीमा 

उम्र सीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी गई है। आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर होगी। 

यह भी पढ़ें- ज्योतिष के बेटे ने कर दिखाया कमाल! बैकबेंचर से बना CA Topper

रेलवे की इस भर्ती के लिए कैसे होगा चयन 

साउथ रेलवे (RRC SCR) में अप्रेंटिस के पद पर चयन मेरिट के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। लेकिन सभी कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट देना होगा। अंतिम रूप से चुने गए कैंडिडेट्स को 7,700-20,200 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- जनवरी में ये 3 बड़ी परीक्षाएं देंगी दस्तक, नोट कर लें तारीख

नोट कर लें जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • 10वीं की मार्कशीट 
  • आधार कार्ड 
  • आईटीआई डिप्लोमा
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

आवेदन शुल्क 

रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *