देवजीत सैकिया ही BCCI के सेक्रेटरी बनेंगे:नॉमिनेशन फाइल किया, 12 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में निर्विरोध चुने जा सकते हैं

देवजीत सैकिया ही BCCI के सेक्रेटरी बनेंगे:नॉमिनेशन फाइल किया, 12 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में निर्विरोध चुने जा सकते हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इंटरिम सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ही बोर्ड के अगले सेक्रेटरी होंगे। उन्होंने सचिव पद के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। 4 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी, उनके अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा। 12 जनवरी को BCCI में सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर उपचुनाव होंगे। दूसरा कोई उम्मीदवार नहीं होने के चलते सैकिया ही सचिव पद पर कायम रहेंगे। उन्होंने दिसंबर में जय शाह की जगह संभाली थी, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं। प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष होंगे
BCCI के कोषाध्यक्ष पद के लिए भी एक ही नॉमिनेशन फाइल हुआ। प्रभतेज सिंह भाटिया ने इस पद के लिए नामांकन भरा, ऐसे में उपचुनाव में उनका भी निर्विरोध ही चुना जाना कन्फर्म है। 4 जनवरी को शाम 5 बजे तक नामांकन भरना था। 6 जनवरी तक नॉमिनेशन की जांच होगी, फिर 12 जनवरी को इलेक्शन होंगे। 12 जनवरी को BCCI की मीटिंग भी
उपचुनाव कराने के लिए BCCI ने अब तक ऑफिशियल अप्रूवल नहीं लिया है। हालांकि, 12 जनवरी को ही बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग है। इलेक्शन कमिशन की पूर्व चीफ एके ज्योति BCCI उपचुनाव की इलेक्टोरल ऑफिसर हैं। वह ही इलेक्शन कंडक्ट कराएंगी। असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं सैकिया
देवजित सैकिया 6 दिसंबर को ही BCCI के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए थे। वह असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। जिन्होंने जय शाह की जगह ली। पहले खबरें आ रही थीं कि अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली सेक्रेटरी बनेंगे, लेकिन पिछले महीने ही जॉइंट सेक्रेटरी सैकिया का नाम आगे आ गया। दूसरी ओर, भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। वह आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। आशीष महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए और नियम के अनुसार, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री BCCI का हिस्सा नहीं बन सकते। जॉइंट सेक्रेटरी का पद खाली होगा
सैकिया के सेक्रेटरी का पद संभालते ही जॉइंट सेक्रेटरी का पद खाली हो जाएगा। 12 जनवरी को मीटिंग में ही जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी फैसला होगा। BCCI सेक्रेटरी पद पर सैकिया सितंबर तक ही बने रहेंगे। उसके बाद फिर चुनाव होंगे। BCCI में अधिकारी पद पर एक मेंबर 3 साल के लिए ही बना रह सकता है, इसके बाद उन्हें 3 साल का कूलिंग ऑफ पीरियड सर्व करना होता है। सचिव के मौजूदा पद के 3 साल का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म होगा। सैकिया से पहले ढाई साल तक जय शाह इस पद पर नियुक्त हुए थे। सैकिया 12 जनवरी को उपचुनाव में सेक्रेटरी चुने जाएंगे। वह सितंबर में दोबारा इस पद के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *