दिन में सर्दी से राहत, रात तक फिर बढ़ी ठिठुरन

दिन में सर्दी से राहत, रात तक फिर बढ़ी ठिठुरन

उदयपुर. झीलों की नगरी में पिछले दिनों से तापमान में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच नए साल की पहली सुबह खिली धूप लेकर आई। आसमान साफ और तेज धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। लोग देर तक धूप का सेवन करते दिखे। सर्दी की छुटिट्यां होने से बच्चों की टोलियां भी धूप में खेलते नजर आई। वहीं, शहर में आए पर्यटकाें ने भी सर्दी की धूप में घूमने-फिरने का आनंद लिया। शाम ढलते ही सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया। रात तक फिर से गलन व ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने अलाव व हीटर जलाकर सर्दी से राहत पाने के प्रयास किए।

रात का पारा 7.8 डिग्री पर पहुंचा

मौसम केंद्र डबोक के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री से बढ़कर 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 1.3 डिग्री की बढ़त हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री से बढ़कर 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें 2.2 डिग्री की बढ़त हुई।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *