डांसर्स को पैसे नहीं दिए तो गैंगरेप में फंसाया:पटना में न्यू ईयर पार्टी में लड़कों ने बुलाया, 14000 में डील हुई, एक्सट्रा पैसे मांगने लगीं

डांसर्स को पैसे नहीं दिए तो गैंगरेप में फंसाया:पटना में न्यू ईयर पार्टी में लड़कों ने बुलाया, 14000 में डील हुई, एक्सट्रा पैसे मांगने लगीं

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को 2 महिला डांसर्स से गैंगरेप की कोशिश करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजीव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजीव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों को 14 हजार रुपए में बुलाया था। दलाल के जरिए डील हुई और पेमेंट यूपीआई के जरिए की थी। फ्लैट पर आने के बाद दोनों डांसर्स ने पैसे की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर मारपीट और रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी। लड़कियों ने गैंगरेप का लगाया था आरोप पहले डांसर्स ने आरोप लगाया था कि इलाज के लिए पूर्णिया से सोमवार की देर रात पटना पहुंची थी। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन से उतर कर होटल खोज रही थी। इस दौरान एक लड़का राजीव मिला और होटल दिलाने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में 3 और लड़के पहले से मौजूद थे। हम दोनों को ताहिर लेन स्थित एक फ्लैट पर ले गया। जहां वो किराए पर रहता था। जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप की कोशिश की। इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की गई। चीखने-चिल्लाने की आवास सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। दोस्तों के साथ पार्टी का बनाया था प्लान 2 महीने बाद राजीव की शादी होने वाली है। पिता BMP में हवलदार हैं। राजीव ने बताया कि ‘2 दोस्तों के साथ मिलकर नए साल पर बैचलर पार्टी का प्लान बनाया था। पार्टी में खाना और शराब की व्यवस्था की गई थी। दो डांसर्स को भी पूर्णिया से बुलाया गया था। पार्टी में दोस्त मोहित भी मौजूद था, जो पूर्णिया का ही रहने वाला है। उसी ने दलाल से संपर्क किया था।’ राजीव ने आगे बताया कि ‘फ्लैट पर 30 दिसंबर 2024 की शाम से ही पार्टी चल रही थी। गाना भी बज रहा था। रात 10 बजे के करीब दोनों डांसर कमरे पर पहुंची। हम लोग साथ में डांस कर रहे थे। इस बीच लड़कियों ने पैसे की डिमांड कर दी। पैसे देने से मना करने पर हंगामा शुरू कर दी। चिखने-चिल्लाने लगी।’ पुलिस के आने से पहले लड़के फरार हो गए थे पुलिस के आने की खबर सुनते ही राजीव, मोहित और एक दोस्त वहां से फरार हो गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों लड़कियां नशे की हालत में थी। जिसके बाद दोनों को थाना लेकर आई। पुलिस ने मंगलवार देर शाम राजीव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। फरार दोनों लड़कों की तलाश की जा रही है। ………………………………. ये भी पढ़ें न्यू ईयर पार्टी में 2 डांसर्स से गैंगरेप की कोशिश:पटना के फ्लैट में शराब-डांस पार्टी की, चीखने की आवाज पर पड़ोसियों ने की शिकायत पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में न्यू ईयर पार्टी में 2 डांसर्स से गैंगरेप की कोशिश की गई। आरोपियों ने पूर्णिया से दो डांसर्स को बुलाया। दोनों को एक फ्लैट में ले जाकर शराब पी और डांस पार्टी की। कुछ देर में लड़कियां चीखने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की। पूरी खबर पढ़ें

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *