श्रीगंगानगर। विधायक जयदीप बिहाणी का कहना है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परवाह मुहिम एक माह तक चलेगी, इस दौरान यातायात पुलिस वाहनों के चालान करने की बजाय सुरक्षित सफर का संदेश देने के लिए लोगों में ट्रेफिक नियमों के प्रति जन जागरूकता पर अधिक फोकस करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का माहौल बन सके। राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर संस्करण के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कराए जा रहे आयोजन के तहत शनिवार को सुखाडि़या सर्किल के पास राजस्थान पत्रिका और यातायात पुलिस का संयुक्त् कार्यक्रम सड़क सुरक्षा आयोजित किया गया। इस मौके पर पहुंचे पर विधायक बिहाणी ने यातायात पुलिस से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परवाह अभियान का फीडबैक लिया। वहीं उपिस्थत ट्रेक्टर ट्रॉली, टैम्पोें और अन्य वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। विधायक बिहाणी ने इस दौरान
गोपीराम बगीची के पास ट्रैक्टर-ट्रालियाें, रामलीला मैदान में खड़े सेफि़्टक टैंकरों व सुखाडि़या सर्किल पर टैम्पों पर रिफ्लेक्टर लगाने की प्रक्रिया अपनाई। बिहाणी ने पत्रिका और यातायात पुलिस के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनहित में जरूरी भी है। सर्दी के इस मौसम में रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाएं अधिक होने की आंशका बनी रहती है। ऐसे में ट्रेक्टर ट्रॉलियों, टैम्पों और निराश्रित पशुओं पर रिफ्लेक्टर से वाहन चालकों को दूर से सतर्क होने का संकेत मिल जाता है। इससे पहले यातायात प्रभारी रघुवीर सिंह बीका की अगुवाई में ट्रेफिक थाने के हैड मोहर्रिर राधेश्याम, एएसआई राजसिंह, जयकरण, जया ज्याणी आदि पुलिस कार्मिकों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।