चीन में वायरस संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, दी जा रही सावधानी बरतने की सलाह

चीन में वायरस संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, दी जा रही सावधानी बरतने की सलाह

बीते दिन जिला अस्पताल में देखी थीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

सागर. चीन में फैले एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा पन्यूमो वायरस) संक्रमण के बाद जिले में भी स्वास्थ्य महकमा हरकत में दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग मौसमी इन्फ्लूएंजा से जुड़ी बीमारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। विगत दिन जहां सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सप्लाई व सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी ली, वहीं अब लोगों से सर्दी-बुखार व फेफड़ों संबंधी रोगों पर सावधानी बरतने की सलाह दी है। हालांकि अभी देश, प्रदेश व जिले में एचएमपीवी के कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग तैयारियां पुख्ता कर रहा है।

कोरोना महामारी के खौफ के चलते स्वास्थ्य विभाग जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में सांस संबंधी बीमारी पर नजर बनाए हुए है। जिला अस्पताल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज व सीएससी, पीएससी सेंटरों पर आ रहे सर्दी-खांसी के मरीजों पर भी नजर रखी जा रही रही है। डॉक्टर्स से वायरल इंफेक्शन के मरीजों का डेटा मंगाया जा रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड व दवाओं की जानकारी ली गई है। अस्पताल आने वाले मरीजों से डॉक्टर्स कोरोना वायरस की तरह बचाव के तरीके बता रहे हैं।

श्वांस संबंधी मरीजों में ज्यादा अंतर नहीं

जिला अस्पताल और बीएमसी में रोज आते सर्दी-खांसी के मरीजों में अभी सामान्य इन्फ्लूएंजा व पैरा इन्फ्लूएंजा के मरीज ही सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में 300 तो बीएमसी में अभी 1100 के करीब ओपीडी हो रही है, जिसमें सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तरह ही है।

-अभी चाइना के वायरस का देश में खतरा नहीं है लेकिन हमें सावधानी रखनी चाहिए। यह वायरस फेंफड़ों पर अटैक करता है, इसलिए लोग सर्दी-खांसी से बचें, मास्क लगाकर रखें। बुखार, सर्दी-खांसी आने पर डॉक्टर्स को दिखाएं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *