गुजरात में शराबबंदी: एसएमसी ने 2024 में जब्त की 22 करोड़ की शराब

गुजरात में शराबबंदी: एसएमसी ने 2024 में जब्त की 22 करोड़ की शराब

गुजरात राज्य में शुरू से ही शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी, अवैध बिक्री व उपयोग रुक नहीं रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) ने वर्ष 2024 में 22.51 करोड़ की देशी-विदेशी शराब जब्त की है। एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 के दौरान 455 केस दर्ज करते हुए 22.51 करोड़ की शराब के साथ कुल 51.93 करोड़ का मुद्दामाल जब्त किया। सूत्रों के तहत एसएमसी ने 2022 में 440 केस दर्ज करते हुए 10.4 करोड़ की शराब सहित कुल 20 करोड़ का मुद्दामाल जब्त किया था, जो 2023 में 466 केस में 20 करोड़ की शराब सहित कुल 40 करोड़ के मुद्दामाल तक पहुंचा था। 2024 में नया रेकॉर्ड बना।

वडोदरा शहर से पकड़ी सर्वाधिक शराब, केस अहमदाबाद में अधिक

एसएमसी ने पूरे साल में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शहर में 96 केस दर्ज करते हुए 2.60 करोड़ की शराब सहित 6.73 करोड़ का मुद्दामाल जब्त किया। इसमें से 50 फीसदी से ज्यादा यानि 52 केस अहमदाबाद शहर में दर्ज हुए। बड़े 62 केसों में से आधे 31 केस अहमदाबाद शहर में दर्ज हुए और 60 लाख की शराब सहित कुल 2.47 करोड़ का मुद्दामाल जब्त किया गया। सबसे ज्यादा 1.47 करोड़ की शराब इन चारों शहरों में वडोदरा शहर में जब्त की गई। वडोदरा शहर में 10 बड़े केस सहित कुल 15 केस दर्ज हुए कुल 2.91 करोड़ का कुल मुद्दामाल जब्त किया गया। सूरत शहर में 20 बड़े सहित 28 केस में 51 लाख की शराब सहित 1.29 करोड़ का मुद्दामाल जब्त हुआ। राजकोट शहर में एक केस ही दर्ज हुआ, जिसमें 48 हजार की शराब सहित 5.53 लाख का मुद्दामाल पकड़ा।

9 रेंज में सबसे ज्यादा शराब सूरत रेंज में पकड़ी

9 रेंज की बात करें तो सबसे ज्यादा 3.92 करोड़ की शराब सूरत रेंज से पकड़ी गई। सालभर में इस रेंज में 36 बड़े सहित कुल 38 केस दर्ज करते हुए 3.92 करोड़ की शराब सहित कुल 7.78 करोड़ का मुद्दामाल जब्त हुआ। 39 केस, 3.64 करोड़ की शराब साथ राजकोट रेंज दूसरे स्थान पर, 65 केस में 2.88 करोड़ की शराब के साथ गांधीनगर रेंज तीसरे स्थान पर रही। चौथा स्थान 41 केस में 2.46 करोड़ की शराब के साथ वडोदरा रेंज का रहा। फिर बॉर्डर रेंज भुज में 58 केस में दो करोड़ की, गोधरा रेंज से 45 केस में 1.93 करोड़ की, अहमदाबाद रेंज में 45 केस में 1.45 करोड़ की शराबजब्त की गई। भावनगर रेंज में 12 केस में 1.35 करोड़ की , जूनागढ़ रेंज में 11 केस में 12.59 लाख की शराब जब्त की गई। पश्चिम रेलवे वडोदरा में 4 केस दर्ज कर 4.93 लाख और पश्चिम रेलवे अहमदाबाद में में दो केस दर्ज कर 1.77 लाख की शराब जब्त की गई।

सबसे ज्यादा जुलाई में 51, जून में 50 केस

एसएमसी ने 12 महीनों में 455 केस किए। इसमें सबसे ज्यादा 51 केस जुलाई में और 50 केस जून महीने में दर्ज किए। मार्च में 49, फरवरी में 46, सितंबर में 43, अक्टूबर में 40, जनवरी व दिसंबर में 39-39 केस दर्ज किए। अगस्त में 32, नवंबर में 26, मई में 22, अप्रेल में 18 केस दर्ज किए गए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *