आलू की मांग बढ़ते ही भाव में उछाल:फर्रुखाबाद से असम, गुजरात, महाराष्ट्र जा रहा आलू, 650 रु. में 53 किलो का पैकेट

फर्रुखाबाद में एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी माने जाने वाले फर्रुखाबाद में इन दिनों आलू के भावों में तेजी देखी जा रही है। असम, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से बढ़ती मांग के कारण आलू का रेट 53 किलो के पैकेट का 650 रुपये तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, बाढ़ के दौरान आलू की मांग घटने से भावों में भारी गिरावट आ गई थी, जिससे किसान चिंतित थे। अक्टूबर की शुरुआत में यही पैकेट 400 से 450 रुपये में बिक रहा था। लेकिन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से मांग में सुधार शुरू हुआ और नवंबर के पहले सप्ताह तक बाजार में मजबूती आ गई। व्यापारियों ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी मात्रा में आलू की खेप नेपाल, असम, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए भेजी जा रही है। लगातार लोडिंग के कारण मंडी में अब कोल्ड स्टोरेज का स्टॉक तेजी से घट रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के करीब 80 फीसदी कोल्ड स्टोरेज अब खाली हो चुके हैं। इधर, जिले में नई फसल की खुदाई भी जारी है। किसान कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालने के साथ नई फसल की खुदाई में जुटे हैं। हाल ही में हुई बारिश से कमालगंज क्षेत्र में फसल को आंशिक नुकसान पहुंचा है, जिससे कुछ किसानों को दोबारा खुदाई करनी पड़ी। किसानों का कहना है कि आलू की खुदाई का कार्य 15 नवंबर तक चलेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *