असम में 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा:करीब 15 मजदूर फंसे, SDRF-NDRF मौके पर; सीएम बोले- सेना से मदद मांगी

असम में 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा:करीब 15 मजदूर फंसे, SDRF-NDRF मौके पर; सीएम बोले- सेना से मदद मांगी

असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। कर्मचारियों के मुताबिक करीब 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना जिले के उमरंगसो के 3 किलो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है। करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को दो मोटर पम्प की मदद से निकाला जा रहा है। असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने X पोस्ट में कहा- उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें… प्रत्यक्षदर्शी बोले- अचानक पानी आ गया
दीमा हसाओ एसपी मयंक झा ने कहा खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताबिक पानी अचानक से आया। इसके कारण मजदूर खदान से नहीं निकल पाए। अधिकारियों ने कहा कि रिस्पांस टीम, लोकल अधिकारियों और माइनिंग एक्सपर्ट की टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। खदान में फंसे मजदूरों का पता लगाया जा रहा है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *