अश्विन घुटने की चोट से ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग नहीं खेलेंगे:चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान इंजर्ड हुए; बोले- बिग बैश लीग खेलना चाहता था

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश (BBL) में नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को लिखा- मैं सिडनी थंडर टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था। लेकिन अब पूरा ध्यान रिहैब और रिकवरी पर रहेगा। क्लब और फैंस से जो अपनापन मिला, उसके लिए शुक्रिया। अगर डॉक्टर अनुमति देंगे तो सीजन के बाद टीम से मिलने जरूर आऊंगा।
चोट और सर्जरी की वजह से बाहर रहेंगे
अश्विन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि घुटने की सर्जरी के कारण वे लीग के पहले सीजन में नहीं उतर सकेंगे। BBL का नया सीजन 14 दिसंबर से शुरू होना है। सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले थे
39 साल के अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट और अगस्त 2025 में IPL से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वे इस सीजन में सिडनी थंडर की ओर से खेलने वाले थे। यह उनका पहला बिग बैश होने वाला था। रिकवरी पर फोकस
अश्विन ने कहा कि वे अब पूरी तरह फिट होकर फिर से मैदान में लौटना चाहते हैं। उन्होंने BBL की पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। 287 मैच में 765 विकेट चटकाए
रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। । उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *