अवैध हथियार लेकर घूम रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अवैध हथियार लेकर घूम रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान की कार्रवाई

छतरपुर. अवैध हथियारों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास अवैध धारदार हथियार और देसी कट्टे थे। पुलिस ने बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान छतरपुर नगर के अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राज अहिरवार उर्फ एक टाइम पिता भगवान दास अहिरवार निवासी टोरिया मोहल्ला को मातवाना मोहल्ला के खेत के पास से एक 315 बोर देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। राहुल रैकवार पिता हल्के रैकवार निवासी नारायणपुरा रोड, छतरपुर, को महोबा रोड से .32 बोर देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। संदीप सोनी पिता राज बहादुर सोनी निवासी इलाहाबाद बैंक के पास छतरपुर को सरानी दरवाजा के पास से एक लोहे का धारदार हथियार (छुरा) के साथ गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत पृथक-पृथक मामले पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *