अलीगढ़ में मानसून लगातार जारी है और पूरे जिले में झमाझम बारिश हो रही है। शनिवार को भी शाम से बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। जिले में हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गई और आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली रामघाट रोड, मैरिस रोड पर घुटने-घुटने तक पानी भर गया और नगर निगम के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई। लोगों के वाहन बारिश के पानी में फंसकर सड़क पर बंद होते रहे और लोग घुटने तक के पानी में वाहनों को खींचते नजर आए। देर रात तक रिमझिम बरसात जारी रही। बरसात से मौसम में मिली राहत, तापमान गिरा अलीगढ़ में शनिवार दोपहर में लोगों को उमस भरी गर्मी और चिपचिपाहट वाले मौसम का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शाम से जब मौसम बदला तो ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। जिसके बाद बारिश शुरू हुई और मौसम में ठंडक आ गई। देर रात 10-11 बजे तक बारिश जारी रही और तापमान में गिरावट आ गई। इसके बाद रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही, जो रात 2-2:30 बजे तक जारी रही। ऐसे में जिले का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिससे मौसम में लोगों को ठंडक का एहसास होने लग गया। वहीं कई इलाकों में लोगों को बिजली कटौती से परेशान होना पड़ा। रविवार को भी खुशनुमा रहेगा मौसम अलीगढ़ में शनिवार देर रात तक बारिश का मौसम बना रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। वहीं रविवार को भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश का माहौल बनता रहेगा। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत लगातार मिलती रहेगी।
No tags for this post.