अमेरिका में ट्रक से भीड़ पर हमला, 10 की मौत:नए साल का जश्न मना रहे लोगों को रौंदा, हमलवार ने फायरिंग भी की

अमेरिका में ट्रक से भीड़ पर हमला, 10 की मौत:नए साल का जश्न मना रहे लोगों को रौंदा, हमलवार ने फायरिंग भी की

अमेरिका के लुसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में 1 जनवरी को एक शख्स ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दी। इसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह घटना बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई। CNN के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया की तेज रफ्तार गाड़ी आई और भीड़ पर चढ़ा दी। इसके बाद उसमें से एक शख्स उतरा। उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस फोर्स को भी फायरिंग करनी पड़ी। हमलावर शख्स पकड़ा गया है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। ABC न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल लोगों को शहर के 5 अस्पतालों में भेजा गया है। इससे पहले 25 दिसंबर को जर्मनी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। एक सऊदी डॉक्टर ने मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में लोगों पर कार चढ़ा दी थी। घटना में 5 की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *