भाजपा के सांसद-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से सरगुजा के कमलेश्वरपुर, मैनपाट में शुरू होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस शिविर में 10 सांसद और 54 विधायक शामिल होंगे। अंतिम दिन सभी भाजपा महापौर, जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक आएंगे। छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय ने रविवार को तैयारियों का जायजा भी लिया। इन विषयों पर मिलेगा प्रशिक्षण
No tags for this post.