विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद एमवीए में बेचैनी के बीच, अटकलें लगाई जा रही हैं कि नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों के नेता विलय की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मां आशाताई पवार ने भी बुधवार को पंढरपुर में भगवान विट्ठल के दर्शन किए और प्रार्थना की कि पूरा पवार परिवार फिर से एकजुट हो जाए। उन्होंने कहा, “भगवान विट्ठल मेरी प्रार्थना सुनेंगे और शरद पवार और अजित पवार एक साथ आएंगे।
इसे भी पढ़ें: राकांपा नेताओं को शरद पवार की पार्टी को ‘तोड़ने’ के लिए कहा गया : संजय राउत
एनसीपी के दोनों गुटों अजित पवार और शरद पवार के कुछ विधायक और नेता दोनों एनसीपी के विलय की भी मांग कर रहे हैं। एनसीपी नेता और मंत्री नरहरि झिरवाल ने कहा कि अजित पवार की मां ने भगवान से प्रार्थना की कि शरद पवार और अजित पवार एक साथ आएं. हम भी यही प्रार्थना करेंगे। मैं दो-तीन दिन में शरद पवार से मिलूंगा और उन्हें बताऊंगा कि आप और अजित दादा को एकजुट होना चाहिए और पार्टी का विलय होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: 84 साल के हुए शरद पवार, PM Modi ने दी बधाई, परिवार संग अजित पवार ने भी की मुलाकात
वहीं, एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे शरद पवार को अपना भगवान मानते हैं। अगर मैं हनुमान की तरह अपनी छाती चीर दूं, तो आप मेरे सीने में शरद पवार को देखेंगे। शरद पवार हमारी बात सुनेंगे और दोनों एक साथ आएंगे। भले ही हमारे राजनीतिक रास्ते अलग-अलग हैं, लेकिन हमारे मन में उनके लिए सम्मान है और रहेगा।
No tags for this post.